21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरेश रैना के बचपन के कोच सतपाल कृष्णन का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के बचपन की कोच सतपाल कृष्णन का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। इस दुखद घटना की जानकारी सुरेश रैना ने ट्विटर पर दी है

2 min read
Google source verification
Suresh Raina

Suresh Raina

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के बचपन के कोच सतपाल कृष्णन का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से वह अस्पताल में भर्ती थे और उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी। और वह जालंधर के एक अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। ताजा जानकारी के अनुसार उनका निधन हो गया है और इस दुखद घटना के बाद सुरेश रैना ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि रैना के कोच सतपाल पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे और उन्हें जिंदा रखने के लिए भारी कीमतों वाले इंजेक्शन देने पड़ रहे थे इन इंजेक्शनों का खर्च बहुत ज्यादा था और परिवार यह खर्च उठाने में असमर्थ था। रैना ने इस दुख की घड़ी में परिवार की 5 लाख की आर्थिक मदद की थी। और इसके बाद यूपी क्रिकेट बोर्ड और अन्य लोगों से भी अपने कोच की मदद करने के लिए कहा था

रैना ने ट्वीट कर दी जानकारी

अपने बचपन के कोच के निधन पर सुरेश रैना ने शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रत्येक संवेदनाएं जताई हैं। रैना ने ट्विटर पर लिखा 'मेरे कोच कृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर मेरा दिल बहुत दुखी है। मेरी सभी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत का कारण वह थे। उन्होंने मुझे जो सिखाया था उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरी यादों और प्रार्थना में वह हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए मेरी गहरी संवेदना' ओम शांति

यह भी पढ़ें: बाबर आज़म की फर्राटेदार इंग्लिश सुन आपकी भी छूट जाएगी हंसी


गौरतलब है कि सतपाल कृष्णन का जिक्र सुरेश रैना ने अपनी आत्मकथा बिलीव में भी किया है। उन्होंने अपनी आत्मकथा में बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें क्रिकेट के बारीक गुर सिखाने में सतपाल कृष्णन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आपको बता दें कि सुरेश रैना ने अपने स्कूली दिनों में उत्तर प्रदेश के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में दाखिला लिया था। वहां उन्होंने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की, इस दौरान कोच सतपाल ने रैना को उनको बुनियादी खेल सिखाया था।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत की बढ़ी मुश्किलें, चोटिल होने के बाद भी टीम से जुड़े रहेंगे शाहीन अफरीदी