13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी, दोनों के बीच 66 गेंदों में 160 रन की हुई साझेदारी

Surya Kumar Yadav and Shivam Dube: सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे की आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की टीम निर्धारित 19.3 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी और 39 रन से यह मैच हार गई।

2 min read
Google source verification
Surya Kumar Yadav

Photo ANI

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छठे राउंड में मंगलवार को सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से मुंबई ने सर्विसेज को को 39 रनों से हराया।

सर्विसेज ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की शुरुआत खराब रही। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खराब शुरुआत से उबारते हुए मुंबई के लिए तूफानी पारी खेली। दोनों के बीच 66 गेंद में 160 रन की साझेदारी हुई। उनकी ही पारी का कमाल था कि मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए।

सूर्य कुमार यादव ने जहां 46 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के संग 70 रन की पारी खेली वहीं, शिवम दुबे ने भी जमकर हाथ दिखाते हुए 37 गेंद में 2 चौके और 7 छक्के संग 71 रन की पारी खेली। शिवम दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता नहीं खोल सके, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंद में 22 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंद में 20 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ZIM vs PAK: सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत

वहीं, मुंबई से मिले 192 रनों के जवाब में सर्विसेज की टीम निर्धारित 19.3 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी और 39 रन से यह मैच हार गई। मुंबई की तरफ़ से शार्दुल ठाकुर ने 4 और शम्स मुलानी ने तीन विकेट चटकाए।

मुंबई ग्रुप ई में तीसरे नंबर पर

मुंबई ने सर्विसेज पर जीत के साथ तालिका में तीसरे नंबर है। मुंबई को 5 मैच में से 4 में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सर्विसेज 5 मैच में 2 जीत और तीन हार के साथ चौथे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश ग्रुप-ई में 5 मैचों में अविजित रहते हुए टॉप पर है, जबकि केरला 6 मैच में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।