21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफ्रीका के खिलाफ 7 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, शिखर धवन जैसे कई दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम है। धवन ने साल 2018 में सबसे ज्यादा 689 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार इस साल अबतक खेले गए 20 टी20 मैचों की 20 पारियों में 37.88 के औसत से 682 रन बना चुके हैं और धवन से मात्र 7 रन पीछे हैं।

2 min read
Google source verification
surya.png

Suryakumar Yadav

Suryakumar yadav India vs South Africa T20 series:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 28 सितम्बर से केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में दायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर इस मैच में सूर्यकुमार 7 रन बनाने में कामियाब रहते हैं तो वे एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। धवन ने साल 2018 में सबसे ज्यादा 689 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार इस साल अबतक खेले गए 20 टी20 मैचों की 20 पारियों में 37.88 के औसत से 682 रन बना चुके हैं और धवन से मात्र 7 रन पीछे हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 641 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार ने इस साल ही टी20 में डेब्यू किया है। वे बेहतरीन फॉर्म में हैं और अबतक एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट भी अन्य भारतीय बल्लेबाजों के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 182.8 है। वह इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस साल अब तक वह 42 सिक्स जमा चुके हैं।

इस साल सूर्यकुमार ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव के बाद साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने में नेपाल के दीपेंद्र सिंह (626) का नाम आता है। तीसरे स्थान पर चेक रिपब्लिक के साबावून दाविजी (612) हैं। इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (556) और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (553) मौजूद हैं।

रोहित शर्मा ने इस साल 20 मैचों में 27.61 की बल्लेबाजी औसत और 147.04 की स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं। वह सूर्यकुमार के बाद साल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (449), हार्दिक पांड्या (436) और विराट कोहली (433) का नाम आता है।