28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: हार की हैट्रिक के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, कल टीम से जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

सूर्यकुमार यादव की आईपीएल से पहले स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी। जिसके चलते वे पहले तीन मुक़ाबले नहीं खेल पाये। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
surya.jpg

Suryakumar Yadav injury update, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का सफर अबतक बेहद खराब रहा है। टीम ने अबतक टीम मुक़ाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हार की हैट्रिक लगाने के बाद अब मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी है। टीम के उपकप्तान और वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम को जॉइन करेंगे।

सूर्यकुमार यादव चोट के चलते टीम से बाहर हैं। आईपीएल से पहले उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी। जिसके चलते वे आईपीएल 2024 के पहले तीन मुक़ाबले नहीं खेल पाये। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है। वह जल्द ही इस सीजन अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे। मुंबई इंडियंस अपना अगला मुक़ाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बता दें सूर्यकुमार को पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। साथ ही उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया की दिक्कत थी। ऐसे में उनकी एक के बाद एक दो सर्जरी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सूर्या की फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता था। ऐसे में एनसीए में लंबा रिहैब करने के बाद अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है।