30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार ने खुद खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, बताया कैसे खेल पाते हैं 360 डिग्री शॉट्स

Suryakumar Yadav : माउंट माउंगानुई के बे ओवल की धीमी पिच पर जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। वहीं, एक छोर पर खड़े होकर सूर्यकुमार यादव ने 217.65 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 111 रन ठोक डाले। इस मैच में भी सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 360 डिग्री खेल का प्रदर्शन किया। अब उन्होंने खुद खुलासा किया है कि वह 360 डिग्री कैसे खेल पाते हैं?

2 min read
Google source verification
suryakumar-yadav-revels-the-secret-of-his-360-degree-batting.jpg

सूर्यकुमार ने खुद खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, बताया कैसे खेल पाते हैं 360 डिग्री शॉट्स।

Suryakumar Yadav 360 Degree Batting : एबी डिविलियर्स को क्रिकेट खेलने की 360 डिग्री शैली लाने के लिए जाना जाता है तो सूर्यकुमार यादव अविश्वसनीय पारी खेलकर उस शैली को दूसरे दर्जे पर ले जा रहे हैं। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में रविवार को सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। बे ओवल की धीमी पिच पर लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल भरा रहा, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस टी20 मैच में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 217.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंदों में नाबाद 111 रन ठोक डाले। इस मैच में भी सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 360 डिग्री खेल का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुद खुलासा किया है कि वह ऐस कैसे खेल पाते हैं?

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह हमेशा प्रयास करते हैं कि कभी आगे बढ़कर न खेलें। उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि मुझे रन मिल रहे हैं। इसलिए मैं इतने रन बनाऊंगा, क्योंकि उस समय, वर्तमान में होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि आप थोड़े समय के लिए सोचते हैं कि मैं गेंदबाज या मैच से आगे हूं तो प्लानिंग में गलती हो सकती है। मानव मस्तिष्क आगे की सोचता है, लेकिन मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं और प्रयास करता हूं कि वे चीजें उसी पल की जाएं।

मैच के बाद खुद के स्ट्रोक देख हैरान रह जाते हैं सूर्या

बता दें कि सूर्यकुमार ट्रेडमार्क स्ट्रोक के साथ अतिरिक्त कवर पर जा रहे थे या फिर लॉकी फर्यूग्सन की गति का उपयोग कर रहे थे, जिसने फैंस को स्टेडियम में और भारत से मैच की स्ट्रीमिंग दोनों में मजा बांध दिया। सूर्यकुमार ने आगे कहा कि जब मैं कमरे में मैच के बाद कुछ स्ट्रोक देखता हूं तो खुद भी हैरान रह जाता हूं। हर बार मैं हाइलाइट देखता हूं कि उस दिन मैं अच्छा कर रहा हूं या नहीं।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव ने तूफानी छक्कों से मचाया धमाल, तोड़ डाला इस दिग्गज का रिकॉर्ड

'विराट के साथ बल्लेबाजी में मजा आता है'

सूर्यकुमार से पारी को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इसे तारीफ के रूप में लूंगा और चीजों को लगातार बेहतर करने की कोशिश करूंगा। बता दें कि टी20 विश्व कप में विराट-सूर्यकुमार की साझेदारी को लेकर प्रशंसा की गई थी। इस पर सूर्य ने कहा कि हाल ही में हमने साथ खेला और साझेदारी भी की। मुझे वास्तव में उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, लेकिन हमें बहुत दौड़ने की जरूरत है, क्योंकि वह सुपर फिट हैं।

यह भी पढ़े - शाहीन अफरीदी को लगी ये गंभीर बीमारी, अस्पताल से ट्वीट कर बोले- दुआओं में याद रखना

Story Loader