13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार यादव ने लंदन में कराई इस बीमारी की सर्जरी, सोशल मीडिया पर खुद दिया ये अपडेट

Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने फैंस का दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 26, 2025

Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery

Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: सर्जरी के बाद अस्‍पताल में सूर्यकुमार यादव। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: भारतीय टी20 टीम के कप्तान और मिस्‍टर 360 के नाम से जाने जाने वाले विस्‍फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। पिछले कुछ समय से वह लंदन में ही अपना इलाज करा रहे थे। जहां अब उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। सूर्या ने खुद इसकी जानकारी दी है। वह अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। बता दें कि सूर्या आईपीएल 2025 खत्‍म होते ही इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए थे। अब जल्‍द ही वह स्‍वदेश वापसी करेंगे।

सूर्यकुमार यादव ने दिया ये अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने लाइफ अपडेट देते हुए अपनी इंस्टा पोस्‍ट में सर्जरी के बाद की फोटो के साथ लिखा कि पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं। वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

क्रिकेट के मैदान पर कब तक होगी वापसी

सूर्यकुमार यादव ने हालांकि अभी ये आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि वह क्रिकेट के मैदान पर कब तक वापसी करेंगे। उम्मीद है कि वह अगस्त तक पूरी तरह फिट होंगे और एक बार फिर मैदान पर बल्‍ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। वैसे भी अगले डेढ़ महीने भारतीय टीम का कोई टी20 इंटरनेशनल मैच या सीरीज नहीं है, क्‍योंकि टीम इंडिया अगस्त के पहले सप्ताह तक इंग्लैंड दौरे पर टेस्‍ट क्रिकेट में व्‍यस्‍त रहेगी।

यह भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! लीड्स से ही लौटेगा भारत

17 अगस्त से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा

17 अगस्त से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा शुरू होगा। जहां सीमित ओवरों के फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी हैं। उस दौरे पर पहले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव इसी दौरान टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं, क्‍योंकि स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद रिकवरी में इतना ही वक्‍त लगता है। अगस्त के बाद से टीम इंडिया को लगातार सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट खेलना है।