27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सफल सर्जरी, खुद बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सफल सर्जरी हुई है। इसकी जानकारी सूर्या ने खुद अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करके दी है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि वह मैदान पर कब से वापसी करेंगे?

2 min read
Google source verification
suryakumar_yadav.jpg

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में धमाकेदार जीत के साथ ही सीरीज 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए ये आखिरी टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज थी। हालांकि अभी आईपीएल 2024 बाकी है। सीरीज खत्म होने के साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सफल सर्जरी हुई है। इसकी जानकारी सूर्या ने खुद अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करके दी है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि वह मैदान पर कब से वापसी करेंगे?


सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोटिल हो गए थे। टखने में चोट के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे। इसी बीच उन्‍हें पता चला कि वह स्पोर्ट्स हर्निया से भी पीडि़त हैं। इसके बाद वह जर्मनी चले गए। जहां उन्‍होंने सफल सर्जरी कराई है। बताया जा रहा है कि अभी उन्हें इससे उबरने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा।

'मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा'

सूर्यकुमार यादव एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है। मैं सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने मेरे स्वास्थ्‍य को लेकर चिंता थी। मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। उम्‍मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 से वापसी कर लेंगे और देश के लिए जून में टी20 वर्ल्‍ड कप भी खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी, जानें कौन है सबसे आगे


टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। टी20 में वह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 2141 रन बनाए हैं, जिसमें उनके चार शतक भी शामिल हैं। टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों में वह रोहित शर्मा पांच शतक के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-अफगानिस्‍तान टी20 मैच विवादों में, क्या रोहित शर्मा को लेकर अंपायरों से हुई चूक

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग