1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यकुमार के निशाने पर आज विराट कोहली का महारिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

Fastest 2500 runs in T20i: दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज सूर्यकुमार यादव की नजर आज विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड पर होगी। सूर्यकुमार यादव आज 39 रन बनाते ही कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

2 min read
Google source verification
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav (Photo: IANS)

Fastest 2500 runs in T20i: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 3 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज बुधवार 9 अक्टूबर को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। ग्‍वालियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। इससे पहले रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। अब सूर्यकुमार यादव टी20 में बांग्लादेश का सफाया करना चाहेंगे। इसके साथ ही आज सूर्या की नजर विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड पर भी होगी।

बांग्‍लादेश के खिलाफ सूर्या ने खेली थी विस्‍फोटक पारी

कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर आज भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो वह विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 14 गेंद पर 29 रन विस्‍फोटक पारी खेली थी, जिसमें से 26 रन (2 चौके और 3 छक्के) सिर्फ बाउंड्री के थे। वह टी20 में अब तक 2 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

सूर्या अगर आज दिल्ली में 39 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो उनके 2500 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे कम मैचों में 2500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने 73 मैचों में ही 2500 रन पूरे किए थे और आज सूर्या भी 73वां मैच खेलने उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

बाबर आजम के नाम दर्ज है टी20i में सबसे तेज 2500 रन का रिकॉर्ड

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाजों की बात करें तो पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम इस मामले में टॉप पर हैं। बाबर आजम ने 67 मैचों 2500 रन पूरे किए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (73 मैच) हैं। तीसरे पर पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान (76 मैच) और चौथे पर ऑस्‍ट्रेलिया के एरोन फिंच (78 मैच) हैं।