1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NED vs AFG: मोहम्मद नबी की फिरकी में फंसा नीदरलैंड, मात्र 179 पर ऑलआउट हुई टीम, एंगेलब्रेक्ट ने जड़ा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर ढेर हो गई। नीदरलैंड के लिए एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंद पर छह चौके की मदद से 58 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाजी मैक्स ओडॉड ने 40 गेंद पर 9 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

2 min read
Google source verification
afg.png

Netherlands vs Afghanistan, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुक़ाबला नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दायें हाथ के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के बेहतरीन अर्धशतक के बावजूद डच टीम अफगानिस्तान के सामने मात्र 180 रन का लक्ष्य रख पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर ढेर हो गई। नीदरलैंड के लिए एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंद पर छह चौके की मदद से 58 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाजी मैक्स ओडॉड ने 40 गेंद पर 9 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज रनआउट हुए। इन दोनों के अलावा अंकया कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अफगानिस्तान के लिए अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद नबी ने 9.3 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा। पांचवीं गेंद पर स्पिनर मुजीब उर रहमान ने वेस्ले बर्रेसी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बर्रेसी को इस मैच में विक्रमजीत सिंह की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। वह चार गेंद पर एक रन ही बना सके।

नीदरलैंड को दूसरा झटका मैक्स ओडाड के रूप में लगा। ओडाड 40 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए। अजमतुल्लाह ने उन्हें रनआउट किया। 20वें ओवर में उसके दो बल्लेबाज आउट हुए। कॉलिन एकरमैन तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। राशिद खान के थ्रो पर इकराम ने उन्हें रनआउट किया। कॉलिन ने 35 गेंद पर 29 रन बनाए। उनके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।

नीदरलैंड को पांचवां झटका बास डी लीडे के रूप में लगा। डी लीडे छह गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए। 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने उन्हें विकेटकीपर इकराम के हाथों कैच कराया। नीदरलैंड को आठवां झटका साइब्रांड के रूप में लगा। साइब्रांड इस पारी में रन आउट होने वाले नीदरलैंड के चौथे बल्लेबाज बने।

नीदरलैंड को नौवां झटका रूलोफ वान डेर मर्वे के रूप में लगा। वह 33 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद की गेंद पर इब्राहिम जादरान ने उनका कैच लिया। अफगनिस्तान के लिए नबी के अलावा नूर अहमद ने दो और मुजीब उर रहमान ने एक सफलता हासिल की।