
नई दिल्ली। मौजूदा दौर में काम के बढ़ते दबाव के बीच अपने लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। व्यस्त जीवनशैली के बीच मनोरंजन के लिए भी समय निकालना शायद सबसे कठिन है। तभी तो मनोरंजन के अलग-अलग साधन निरंतर अपने प्रारूप में बदलाव लाते जा रहे है। ऐसा क्रिकेट के साथ भी हो रहा है। आज से एक दशक पहले जब टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब लोगों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी। टेस्ट और एकदिवसीय की तुलना में टी-20 को देखने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी। अब लगभग एक दशक बाद टी-10 लीग का आगाज हो चुका है। टी-10 अर्थात 10-10 ओवरों का मैच। क्रिकेट का यह प्रारूप अभी ट्रायल पर ही है। लेकिन इसका पहला बड़ा टूर्नामेंट संपन्न हो चुका है। शारजाह में खेले गए इस टूर्नामेंट को लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट से संन्यास ले चुके पुराने दिग्गजों के साथ-साथ मौजूदा क्रिेकेटरों ने भी हिस्सा लिया।
4 दिन, 13 मैच, 162 सिक्स
छह: टीमों के बीच खेला गया यह टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट कुल 13 मैच खेले गए। टूर्नामेंट का खिताब केरल किंग्स ने जीता। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के रोमांचक फाइनल में केरल किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को 8 विकेट से मात देने में कामयाबी हासिल की। टूर्नामेंट ने क्रिकेटफैंस को भरसक अपनी ओर आकर्षित किया। जिसकी वजह रही दिग्गज बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी। टी10 लीग के 13 मैचों में कुल 162 छक्के लगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग, शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक, डेविड मिलर समेत कई विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाजी की धार दिखाई।
मलिक ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस टूर्नामेंट में कुल छह: टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत की ओर से भाग लेने वाली तीन टीमें थी। केरल किंग्स, बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियंस भारत की टीमें थी। इन तीनों के अलावा दो टीम पाकिस्तान से और एक श्रीलंका से थी। इन सभी टीमों के बीच से सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले के मामले में केरल किंग्स की टीम टॉप पर रही। केरल की ओर से कुल 34 सिक्स लगे। बता दें कि टूर्नामेंट का खिताब भी केरल ने भी जीता था। दूसरे स्थान पर शोएब मलिक की कप्तानी वाली पंजाब लीजेंड्स रही। पंजाब ने कुल 29 सिक्स लगाए। कप्तान शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाए।
वीरू का निराशाजनक प्रदर्शन
तीसरे स्थान पर बंगाल टाइगर्स की टीम रही। बंगाल के बल्लेबाजों ने कुल 28 छक्के लगाए। बंगाल की ओर से सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम रहा। मिलर ने कुल 10 सिक्स लगाए। टूर्नामेंट में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मराठा अरेबियंस की कप्तानी करने वाले वीरेंद्र सहवाग की टीम के बल्लेबाजों ने कुल 27 छक्के लगाए। वीरू की टीम के खतरनाक बल्लेबाज रिली रूसो 12 सिक्स के साथ व्यक्तिगत रूप से सबसे ऊपर रहें।
आफरीदी ने लगाए 9 सिक्स
शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पख्तूंस की टीम हवाईमार्ग से गेंद को सीमापार पहुंचाने के मामले में पांचवें नंबर पर रही। आफरीदी 9 छक्के लगाते हुए सबसे ऊपर रहे। सबसे कम छक्के लगाने वाली टीम श्रीलंका की रही। श्रीलंका की ओर से कुल 20 छक्के लगे।
निकट भविष्य में हो सकता है आगाज
टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि क्रिकेटफैंस ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई। टूर्नामेंट की सफलता यह बताने को काफी है निकट भविष्य में टी20 की तरह टी10 लीग भी शुरू हो सकता है। जहां कम समय में आप अपने चहेते क्रिकेटरों के शॉट को देख सकते हैं।
Published on:
19 Dec 2017 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
