
Team India
बीते रविवार से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का बिगुल बज चुका है। टीम इंडिया (India) अपना पहला मैच आने वाले रविवार यानि की 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलेगी। हालांकि पहला मैच खेलने से पहले ही टीम इंडिया का समीकरण कुछ हद तक बिगड़ गया है। और इसका कारण है श्रीलंका (Sri Lanka) की नामीबिया (Namibia) के खिलाफ पहले मैच में हार।
कैसे बदला टीम इंडिया का समीकरण?
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह एक क्वालिफाइंग ग्रुप स्टेज मैच था। क्वालिफाइंग राउंड में दो ग्रुप्स में 4-4 टीमें हैं, और दोनों ही ग्रुप्स की टॉप 2 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में प्रवेश करेगी। टीम इंडिया सीधे सुपर-12 में ही खेलेगी। टीम इंडिया के सुपर-12 ग्रुप में साउथ अफ्रीका (South Africa), पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) जैसी टीमें हैं। क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप A में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम इस सुपर-12 ग्रुप में इंडिया के साथ शामिल होगी। ऐसे में श्रीलंका के पहला मैच हारने के बाद उनके दूसरे नंबर पर रहने की संभावना बढ़ गई है। यह वहीँ श्रीलंका है जिन्होंने कुछ महीनें पहले ही टीम इंडिया को एशिया कप में हराया था। ऐसे में श्रीलंका की नामीबिया के खिलाफ हार से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में राह कुछ मुश्किल हो सकती है।
Published on:
18 Oct 2022 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
