8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल

Rohit Sharma Injured : टीम इंडिया की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री के बाद बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित के दाहिने हाथ में चोट लगी है।

2 min read
Google source verification
t20-world-cup-2022-indian-captain-rohit-sharma-hit-on-his-right-hand-during-practice-session.jpg

सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल।

IND vs ENG Semi final t20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री करने वाली भारतीय टीम का मुकाबला अब इंग्लैंड से होगा। यह महामुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रोहित के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।

बताया जा रहा है कि एडिलेड में भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लग गई। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने अभ्यास रोक दिया। इसके बाद वे आइस पैक लगाकर ग्राउंड बैठे रहे। उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लगी है और वह आइस पैक लगाकर आराम कर रहे हैं। रोहित शर्मा के हाव भाव देखकर भी साफ पता चलता है कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है।

टीम इंडिया के लिए साबित होगा बड़ा झटका

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चोट गंभीर हुई टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। रोहित शर्मा के ऐन मौके पर टीम से बाहर होने पर क्रिकेट फैंस के लिए भी यह निराशाजनक बात होगी।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान अब तक तीन विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा चुका है

दीपक हुड्‌डा या ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

बता दें कि रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने की स्थिति में केएल राहुल को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है। जबकि रोहित शर्मा के स्थान पर दीपक हुड्‌डा या फिर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़े - सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी