10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Kumar Love Story : सूर्या कॉलेज में ही हार बैठे थे दिल, जानें कौन हैं देविशा शेट्टी

Surya Kumar and Devisha Shetty Love Story : सूर्य कुमार यादव टी20 रैकिंग में पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब हर तरफ सूर्या के 360 डिग्री शॉट्स की चर्चा है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में सूर्या के साथ ही उनकी पत्नी देविशा भी चर्चा में हैं, जो कि सूर्या के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। सूर्या और देविशा की लव स्टोरी मुंबई के एक कॉलेज से शुरू हुई थी।

3 min read
Google source verification
surya-kumar-and-devisha-love-story.jpg

सूर्या कॉलेज में ही हार बैठे थे दिल, जानें कौन हैं देविशा शेट्टी।

Surya Kumar and Devisha Shetty Love Story : भारतीय क्रिकेट टीम सूर्याकुमार की धमाकेदार पारी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब टीम इंडिया का मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा। जिम्बाब्वे से हुए मैच के हीरो रहे सूर्य कुमार यादव ने महज 25 गेंद पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम इंडिया के प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। इस टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में सूर्या ने तीन अर्धशतक बनाए हैं। इसके साथ ही टी20 रैकिंग में वह पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब हर तरफ सूर्य कुमार यादव के 360 डिग्री शॉट्स की चर्चा है। क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्या की तारीफ की है। ऐसे में सूर्या के साथ ही उनकी पत्नी देविशा भी चर्चा में हैं, जो कि फिलहाल सूर्या के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। आइये आज आपको बताते हैं कि सूर्या की पत्नी देविशा शेट्‌टी कौन है और क्या करती हैं, जिन्हें सूर्या कॉलेज में ही दिल दे बैठे थे।

सूर्य कुमार यादव के साथ पत्नी देविशा शेट्टी भी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। बता दें कि सूर्या जहां भी कोई टूर्नामेंट खेलने जाते हैं तो पत्नी देविशा शेट्टी उनके साथ जरूर जाती हैं। देविशा पेशे से एक डांस टीचर हैं। वह सूर्या की बल्लेबाजी की फैन हैं तो सूर्या भी देविशा के डांस के दिवाने हैं। बता दें कि देविशा साउथ इंडियन हैं, जबकि सूर्य मूलरूप से उत्तर भारतीय हैं। दोनों के अलग-अलग क्षेत्र से होने के बावजूद दोनों ने परिवार वालों की सहमति से ही शादी की है।

5 साल तक किया एक-दूसरे को डेट

सूर्य कुमार यादव और देविशा की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों पहली बार मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में मिले थे। जहां से देविशा शेट्‌टी ने ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा तो सूर्या देविशा को दिल दे बैठे। इस तरह दोनों के बीच कॉलेज की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार वालों की सहमति लेकिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली। इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही मौजूद थे।

यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, बोले- सूर्या जैसा कोई नहीं

पीठ पर गुदवाया सूर्या के नाम का टैटू

बता दें कि देविशा वैसे तो दक्षिण भारतीय हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में ही हुआ। देविशा हर कदम पर पति सूर्या का साथ देती हैं। देविशा ने अपनी पीठ पर एक टैटू भी गुदवाया है, जिस पर सूर्य कुमार लिखा है। पेशे से डांस टीचर देविशा सामाजिक कार्यों भी करती रहती हैं। वह कुछ एनजीओ के साथ भी कार्य कर चुकी हैं। देविशा पति के साथ फोटो अक्सर सोशल मीडिया में शेयर करती हैं। देविशा का कहना है कि उन्होंने 2018 में ही सूर्या को भारतीय क्रिकेट के उगते सूरज के रूप में देख लिया था।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से डरे पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज