
t20 world cup 2022 : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला सेमीफाइनल बुधवार को तो दूसरा गुरुवार को खेला जाएगा। अब किसी भी टीम के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है। ऐसे में सभी टीमों के कप्तानों के लिए सेमीफाइनल मुकाबला किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। खास बात यह है कि अंतिम चार में स्थान बनाने वाली सभी टीमों के कप्तान अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। ऐसे में अब मौका है जब इन कप्तानों को असफलताओं को भुलाकर बल्लेबाजी में दमखम दिखाना होगा। इसके साथ ही जीत के लिए अच्छी रणनीति भी बनानी होगी।
5 मैचों में सिर्फ एक में चला रोहित शर्मा का बल्ला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिर्फ यह विश्व कप ही नहीं, बल्कि यह साल भी टी-20 फॉर्मेट में अच्छा नहीं रहा। उनके लगातार जल्द आउट होने से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है और मध्यक्रम पर दबाव पड़ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा शॉट के गलत चयन के कारण लगातार आउट हो रहे हैं। खासतौर पर उनका पसंदीदा पुल और हुक शॉट अब उनकी कमजोरी साबित हो रहा है, जिस पर सिक्स लगाने की कोशिश में वह कैच दे बैठते हैं।
बाबर आजम के लिए टी20 वर्ल्ड कप बुरे सपने की तरह
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह विश्व कप अभी तक बुरे सपने की तरह रहा है। वह पिछले पांच मैचों में सिर्फ चार चौके लगा सके हैं और एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन पर काफी दबाव होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट से पहले बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ तीन टी-20 मैच खेले थे। ऐसे में बाबर आजम यहां के विभिन्न मैदानों पर तेज गेंदबाजों की गति, उछाल और स्विंग को समझ नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, बोले- सूर्या जैसा कोई नहीं
चोट से बिगड़ी बल्लेबाजी की लय
सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ समय से चोटों के कारण परेशान रहे हैं। हालांकि उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है, लेकिन वह पूरी तरह से फॉर्म में नहीं लौटे हैं। इसका असर उनकी बल्लेबाजी में दिख रहा है। हालांकि बटलर इस टूर्नामेंट में एक बड़ी पारी खेले हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और इसका कारण तेजी से रन बटोरने की इच्छा है। उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताना होगा।
केन विलियम्सन तेज स्ट्राइक रेट से नहीं बना रहे रन
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले केन विलियम्सन रन तो बना रहे हैं, लेकिन बड़ी और धमाकेदार पारी खेलने में वह विफल रहे हैं। खासतौर पर धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के कारण उनकी लगातार आलोचना हो रही है। विलियम्सन बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं और इस कारण तेज गति से रन नहीं बना पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 40 रन बनाए और टीम 20 रन से मैच हार गई।
यह भी पढ़े - सानिया और मलिक लेंगे तलाक!, टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
Published on:
08 Nov 2022 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
