
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, बोले- सूर्या जैसा कोई नहीं।
Shane Watson Comment on Surya Kumar Yadav : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच गुरुवार को भिड़ंत होगी। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ जिस तरह भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 360 डिग्री बल्लेबाजी की है, वह क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पाकिस्तान से लेकर हर देश के खिलाड़ी सूर्या की तारीफ कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी सूर्या की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव जो कर रहे हैं, वो कम लोग ही कर पाते हैं। वॉटसन ने कहा कि सूर्या वास्तव में एक दुर्लभ प्रतिभा हैं।
सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल की परफॉर्मेंस दे रहे हैं। सूर्या को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी बयान दिया है। शेन वॉटसन का कहना है कि सूर्या को यहां बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। वह सूर्या को आईपीएल में भी फॉलो करते थे। वॉटसन ने कहा कि सूर्या ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दोहराना आसान नहीं है।
सूर्या दुर्लभ प्रतिभा - वॉटसन
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में लगातार स्कोर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। सूर्या जिस तरह से गेंदबाज को पढ़ते हैं और फिर उनके खिलाफ इस तरह के शॉट खेलते है, यह मजेदार है। फील्डर्स के हिसाब से शॉट खेलना ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि सूर्या 360 डिग्री खेलते हैं, ऐसा टैलेंट कम देखने को मिलता है। वास्तव में वह एक दुर्लभ प्रतिभा हैं।
यह भी पढ़े - सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले कमाल के शॉट
बता दें कि टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 225 रन जड़े हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब रहा है। सूर्यकुमार अब तक तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंद पर 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसमें कुछ शॉट तो कमाल के थे। ऑफ साइड की बॉल को लेग साइड में सिक्स या तेज गेंदबाज की बॉल पर स्कूप शॉट खेलना कोई आसान काम नहीं था।
यह भी पढ़े - सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा चोटिल
Published on:
08 Nov 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
