
सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान।
IND vs ENG Semi final t20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत सुपर-12 के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं। सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री करने वाली टीम इंडिया का मुकाबला अब सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से होगा, जो कि एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने जहां इस मैच को लेकर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्लेइंग 11 में बदलाव के भी संकेत दिए हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया इस हाई प्रेशर मैच में किस तरह इंग्लैंड से मुकाबला करेगी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को हराना कतई भी आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि हालात के हिसाब से खुद को ढालना सबसे जरूरी होगा। हम हाल ही में एडिलेड ओवल में एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन इंग्लिश टीम काफी मुश्किल चैलेंज देने वाली है।
साथी खिलाड़ियों को चेताया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम वर्तमान में काफी अच्छा खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। उन्होंने साथी खिलाड़ियों को चेताते हुए कहा कि हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हमारी टीम किस प्रकार से चुनौतियों का सामना करने के बाद सेमीफाइनल तक पहुंची है।
यह भी पढ़े - 2007 के बाद फिर बना ये अनोखा संयोग, क्या फिर से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत
'काफी हाई प्रेशर मैच होगा'
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमें सेमीफाइनल मैच में भी उसी तरह का खेल दिखाने की आवश्यकता है। जैसा खेल हमने अब तक हुए मुकाबलों में दिखाया है। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपना किरदार समझना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मैच काफी हाई प्रेशर वाला होने वाला है। इसलिए हमें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल खेलना होगा।
यह भी पढ़े - कोच राहुल द्रविड़ ने दिए सेमीफाइनल में बदलाव के संकेत
Published on:
07 Nov 2022 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
