
दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाने पर फूटा सहवाग का गुस्सा, टीम प्रबंधन पर निकाली जमकर भड़ास।
Virender Sehwag News : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की है। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सभी की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बदलाव भी किया था। दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को खिलाया गया था, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम प्रबंधन के इस फैसले से खुश नहीं हैं। सहवाग का कहना है कि टीम प्रबंधन ने अगर दिनेश कार्तिक पर जुआ खेला ही था तो उन्हें सभी मैचों खिलाना चाहिए था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हम ऋषभ पंत को एक मैच में खिलाना चाहते थे, क्योंकि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो फिनिशर की जरूरत नहीं। फिनिशर की जरूरत आपको तब होती है, जब लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। जबकि मेरा कहना था कि भारत पहले जिम्बाब्वे से बल्लेबाजी कराता, क्योंकि पंत इन परिस्थितियों में सफेद और लाल गेंद से खेल चुके हैं।
'कार्तिक पर जुआ खेला तो अंत तक खिलाओ'
सहवाग ने कहा कि दिनेश कार्तिक को सेमीफाइनल से पहले टीम से हटाना उनके विश्वास के लिए अच्छा नहीं है। विशेषकर तब, जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कार्तिक खिलाने का फैसला किया है। सहवाग ने कहा कि अगर आपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक पर जुआ खेला है तो अंत तक खिलाओ। दिनेश कार्तिक को बेंच पर बिठाने से उनका विश्वास कमजोर होगा। अभी उन्हें विश्वास चाहिए, क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं।
यह भी पढ़े - सेमीफाइनल में कप्तानों की अग्निपरीक्षा, वर्ल्ड कप में अभी तक फ्लॉप रहे ये दिग्गज
पंत नहीं दिखा सके कुछ कमाल
बता दें कि सुपर-12 के ग्रुप-2 के आखिरी मुकाबले में टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को आराम देकर ऋषभ पंत को खिलाया था। इस मैच में श्रषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वह 5 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यह भी पढ़े - रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं
Published on:
08 Nov 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
