
Mohammad Shami
रविवार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड (T-20 World Cup) 2022 कप की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इंडिया (India) अपने सफर का आगाज़ अगले रविवार यानि की 23 अक्टूबर से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगा। पर आज इंडिया का ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच हुआ, जिसमें इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया।
मोहम्मद शमी की घातक बॉलिंग
इस वॉर्म-अप मैच में मोहम्मद शमी ने घातक बॉलिंग करते हुए इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में 180 रन बनाकर ही सिमट गई। मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी, जिन्होंने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम को ध्वस्त कर दिया। 11 रन बचाने उतरे शमी ने पहली गेंद पर 2 रन और दूसरी गेंद पर भी 2 रन देने के बाद अगली चारों गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटककर मैच इंडिया के पक्ष में कर दिया।
Published on:
17 Oct 2022 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
