
ICC Men's T20 World Cup Brian Masaba Steps Down as Uganda captain: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद युगांडा के कप्तान ने भी इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कीवी टीम की कमान छोड़ दी थी। युगांडा के कप्तान ने भी ग्रुप स्टेज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. युगांडा क्रिकेट टीम ने ग्रुप C पापुआ न्यू गिनी को हराकर वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली जीत हासिल की। हालांकि इसके बावजूद कप्तान ब्रायन मसाबा (Brian Masaba) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
32 वर्षीय मसाबा ने बताया कि उन्होंने यह फैसला अचानक नहीं लिया है बल्कि काफी समय से इसके बाद में सोच रहे थे और जब उनकी टीम अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्होंने अपने वर्ल्ड कप अभियान के खत्म होने के बाद यह फैसला लेने का सही समय समझा। उन्होंने, 'मैं पिछले लंबे समय से इसके बारे में सोच रहा था। युगांडा क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मानजनक बात रही। पिछले 5 सालों से मैं युगांडा की अगुवाई कर रहा था। कप्तान रहते हुए मैंने काफी विकास किया। इस दौरान मैंने लीडरशिप सीखी, जो जीवन भर मेरे काम आएगी।'
ब्रायन मसाबा ने 63 टी20 मैच खेले और 27 पारियों में 16.20 की औसत से 24 विकेट हासिल किए। उन्होंने 39 पारियों में 16.88 की औसत से 439 रन बनाए। युगांडा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अफगानिस्तान के हार मिली। इसके बाद उन्होंने PNG को हराया लेकिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से हार के बाद पहले दौर से ही उनका सफर समाप्त हो गया।
Published on:
20 Jun 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
