
Pakistan Cricket Players Host Private Dinner: पाकिस्तान क्रिकेटर्स और विवाद को पुराना नाता रहा है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाबर आजम एंड कंपनी इस समय अमेरिका में है, जहां उन्हें बुधवार को अपने अभियान का आगाज मेजबान अमेरिका के साथ करना है। उससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फैंस के लिए एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया, जहां एंट्री फीस 25 डॉलर यानी लगभग 2 हजार रुपए रखे गए थे। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने किया, जिसके बाद फैंस भी भड़क गए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने फैंस के लिए एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया, जिसमें एंट्री फीस 25 डॉलर रखी गई थी। इस दौरान खिलाड़ियों से मिलने और डिनर करने के लिए फैंस ने 25 डॉलर दिए भी। जब इस बात की जानकारी पूर्व क्रिकेटर को मिली तो वह हैरान हो गए। अपने वीडियो में उन्होंने ऐसी सोच वाली मानसिकता की काफी आलोचना की। लतीफ ने कहा, "ऑफिशियल डिनर होते हैं, लेकिन यहां एक प्राइवेट डिनर रखी गई। ऐसा कौन कर सकता है? यह बेहद शर्मनाक है।"
राशिद लतीफ ने आगे कहा, "इसका मतलब है कि आप 25 डॉलर में हमारे खिलाड़ियों से मिले। भगवान न करें, अगर कोई गड़बड़ होती, तो लोग कहते कि लड़के पैसे कमा रहे हैं।" जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस भी बौखला गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही बाबर आजम एंड कंपनी को लताड़ लगाना शुरू कर दिया।
Updated on:
05 Jun 2024 07:11 pm
Published on:
05 Jun 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
