6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में इन 12 का खेलना तय! IPL 2024 के बाद कंफर्म होंगे 3 नाम

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद बीसीसीआई के चयनकर्ता वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड का ऐलान करेंगे। लेकिन, इससे पहले 12 खिलाडि़यों का चुना जाना तय माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
t20_world_cup_2024_team_india_squad.jpg

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद बीसीसीआई के चयनकर्ता वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड का ऐलान करेंगे। 2 जून से 2024 शुरू होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में से करीब 12 खिलाड़ियों का चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा है। हालांकि तीन खिलाड़ियों को लेकर अभी भी सस्‍पेंस है। इनके नाम आईपीएल 2024 के बाद सामने आ सकते हैं।


बीसीसीआई सचिव जय शाह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर पहले ही इशारों ही इशारों में अपना रुख साफ कर चुके हैं। मतलब टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भी रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड को लेकर सस्‍पेंस बना हुआ है, जिसकी तस्‍वीर आईपीएल 2024 के बाद साफ हो जाएगी। वहीं, टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में से करीब 12 खिलाड़ियों का चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा है।

भारत का गेंदबाजी विभाग

वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्‍मद शमी टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेलेंगे, ये साफ हो चुका है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी अर्शदीप सिंह संभालेंगे और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य इस विभाग को और मजबूती देंगे। वहीं, स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल का चुना जाना तय है। आईपीएल के बाद पेस और स्पिन विभाग एक-एक गेंदबाज की एंट्री हो सकती है।

भारत का बल्‍लेबाजी विभाग

वहीं, बल्‍लेबाजी विभाग में कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को शामिल किया जाना भी तय माना जा रहा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल भारत के बल्‍लेबाजी लाइनअप को और अधिक मजबूती देंगे।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली को लेकर BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे वापसी

विश्व कप में भारत की संभावित 12 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, केएल राहुल, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

भारत के ग्रुप स्टेज मुकाबले के शेड्यूल

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)

9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)

12 जून- भारत बनाम अमेरिका (न्यूयॉर्क)

15 जून- भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट