scriptT20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से, फाइनल की तारीख भी आई सामने | t20 world cup 2024 schedule begins on june 3 and final will be played on June 30 | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से, फाइनल की तारीख भी आई सामने

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। अब खिताबी मुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है।

Nov 30, 2023 / 08:17 am

lokesh verma

icc_mens_t20_world_cup_2024_schedule.jpg

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से, फाइनल की तारीख भी आई सामने।

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, बारबाडोस, ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद, सेंट विंसेंट और टोबैगो में खेले जाएंगे। इसके साथ ही पहली बार अमेरिका के तीन शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में भी मैच खेले जाएंगे। ये पहली बार है, जब वेस्‍टइंडीज के साथ ही अमेरिका भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ये टी20 वर्ल्‍ड कप एक महीने तक चलेगा। खिताबी मुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत आइजनहावर पार्क में हो सकती है। ये स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से करीब 30 मील दूर है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इन 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा।

चारों ग्रुप से टॉप-2 टीम सुपर-8 राउंड में क्वॉलीफाई करेंगी। सुपर-8 की टीमों को 4-4 के 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा तो फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1729886388081082631?ref_src=twsrc%5Etfw

भारतीय टीम से दूसरे खिताब की उम्‍मीद

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम से इस बार दूसरे खिताब की उम्‍मीद है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से, फाइनल की तारीख भी आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो