24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024 Super 8 की पिक्‍चर क्लियर, ये 12 टीम हुई बाहर, इन 2 टीमों ने सबको चौंकाया

T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की ग्रुप स्‍टेज में अभी दो मैच शेष है। हालांकि सुपर-8 की तस्‍वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका समेत 12 टीमें बाहर हो चुकी हैं। सुपर-8 में पहुंचने वाली 8 में से दो टीमों ने सभी को चौंकाया है।

2 min read
Google source verification
Team India Upcoming Fixtures Full Schedule 2024-2025

T20 World Cup 2024 Super 8:टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का ग्रुप स्‍टेज अब आखिरी दौर में है। ग्रुप स्‍टेज के 40 में से 38 मुकाबलों हो चुके हैं। हालांकि इसके साथ ही अब सुपर-8 की तस्‍वीर भी पूरी तरह से साफ हो चुकी है। टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी दो टीमों ने जहां निराश किया है तो वहीं यूएसए और अफगानिस्‍तान ने सुपर-8 में क्‍वालीफाई करके सबको चौंका दिया है। अब सुपर-8 के दो ग्रुप में चार-चार टीमों को बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो-दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश है तो ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका है।

ग्रुप ए से पाकिस्‍तान समेत ये तीन टीम हुई बाहर

सबसे पहले ग्रुप ए की बात करतें हैं। इस ग्रुप में भारत और यूएसए ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। जबकि पाकिस्‍तान के साथ कनाडा और आयरलैंड की टीमें टूनार्मेंट से बाहर हो गई हैं।

ग्रुप बी से ऑस्‍ट्रेलिया-इंग्‍लैंड सुपर-8 में

वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के साथ गतविजेता इंग्‍लैंड ने सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई किया है। जबकि स्‍कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान बाहर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में पहुंचने वाली 8वीं टीम बनी बांग्लादेश, अगला मैच कंगारुओं से

ग्रुप सी से न्‍यूजीलैंड समेत ये तीन टीम बाहर

अब बात करते हैं टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सी ग्रुप की, जिसमें अफगानिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्‍यू गिनी जैसी टीमें थीं। इस ग्रुप में अफगानिस्‍तान और विंडीज ने सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया। जबकि न्‍यूजीलैंड के साथ युगांडा और पापुआ न्‍यू गिनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

ग्रुप डी से श्रीलंका के साथ ये तीन टीम बाहर

अंत में देखते हैं ग्रुप डी की स्थिति कैसी है? इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। जबकि नेपाल और श्रीलंका टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई हैं। अब इस ग्रुप में एक स्‍थान के लिए बांग्‍लादेश और नीदरलैंड में टक्‍कर है।