
2026 ICC Men's T20 World Cup qualification: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2026 में 20 टीमें भाग लेंगी और अब तक 12 टीमों को सीधे एंट्री मिल चुकी है। 2024 टी20 वर्ल्डकप में अगले दौर में जगह बनाने वाली 8 टीमों को वरियता दी गई है तो भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते अगले दौर में जगह पक्की कर चुके हैं। इसके अवाला रैंकिंग के आधार में 2 टीमों को टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन दी गई है। बची हुई 8 टीमों को 4 रिजनल क्वलिफिकेशन से जगह मिलेगी। इसके लिए अफ्रीका, अमेरिका, एशिया-ओशियाना और यूरोप क्वालिफायर्स खेले जाएंगे। अफ्रीका रीजन से 2 टीमें आएंगी तो अमेरिका से सिर्फ एक स्थान बचा है। एशिया-ओशियान ने और 3 टीमें आएंगे जबकि यूरोप से और 2 टीमों के लिए स्थान शेष है।
भारत
श्रीलंका
साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
आयरलैंड
पाकिस्तान
अमेरिका
वेस्टइंडीज
अफगानिस्तान
बांग्लादेश
आपको बता दें कि अफ्रीका रीजन के क्वालीफिकेशन 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इसमें 18 टीमें भाग ले रहीं हैं, जिसमें से युगांडा, जिम्बाब्वे, केन्या और नामीबिया पहले भी टी20 वर्ल्डकप खेल चुकी हैं। इन सभी 18 टीमों को 6-6 के तीन ग्रुप में बांटा गया है और सभी ग्रुप से 2 टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। अमेरिका रीजन के क्वालीफिकेशन दिसंबर में शुरू होंगे। एशिया-ओशियाना रीजन से क्वालीफिकेशन में 14 टीमें भाग ले रही हैं और टॉप की तीन टीमों को वर्ल्डकप 2026 का टिकट हासिल होगा। यूरोप रीजन से 35 टीमें क्वालीफिकेशन में भाग ले रही हैं, जिनमें से नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। कुल 78 टीमें क्वालीफिकेशन खेलेंगे और 8 टीमों को भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्डकप के लिए जगह मिलेगी।
2007 में खेले गए पहले टूर्नामेंट से अब तक भारतीय टीम सभी टूर्नामेंट में भाग लेती रही है और 2 बार विश्व चैंपियन रही है। इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका ने भी एक एक बार खिताब जीता है। 2010 और 2022 में इंग्लैंड ने तो 2021 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी टीम इस छोटे फॉर्मेट के खिताब से भी दूर रहे हैं। वेस्टइंडीज ने भी दो बार खिताब जीता है और वह पहली टीम बनी थी, जिसने एक बार से ज्यादा इस टूर्नामेंट को जीता हो। वेस्टइंडीज के अलावा भारत और इंग्लैंड भी 2-2 बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीत चुके हैं।
Published on:
07 Oct 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
