
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में अंतिम बॉल तक रोमांच बना रहा। यह फाइनल कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले तीन विकेट मात्र 32 रन पर ही गिर चुके थे। कर्नाटक के ओपनर रोशन कदम (0) और कप्तान मनीष पांडे (13) रन बनाए। अंत के ओवरों में अभिनव मनोहर और प्रवीण दुबे ने शानदार साझेदारी की और
स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े ।वही प्रवीण दुबे ने 25 गेंदों में 33 रन की शानदार पारी खेली जिस में तीन चौके और 1 छक्के शामिल थे। तमिलनाडु के तरफ से गेंदबाज साईं किशोर ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किए।
तमिलनाडु के लिए शाहरुख ने पलट दी बाजी
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पहले विकेट के लिए हरी निशांत और जगदीशन ने 3.5 ओवर में ताबड़तोड़ 29 रन जोड़े। इसके बाद तमिलनाडु की विकेट नियमित अंतराल पर गिरती रही और रन रेट भी कम होता चला गया। एक समय तमिलनाडु का स्कोर 15 ओवर में 95 रन पर 4 विकेट हो गया था। इस समय तक तो ऐसा लग रहा था कि मैच कर्नाटक के पाले में जा रही है। फिर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने ऐसा विस्फोट किया कि कर्नाटक के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 फाइनल जीतने का सपना अधूरा रह गया। शाहरुख ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाए। अंतिम गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी, गेंदबाज प्रदीक जैन के लास्ट बॉल पर शाहरुख खान ने स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स जड़ ,ट्रॉफी तमिलनाडु के नाम कर दिया। मैच जिताऊ पारी के लिए शाहरुख खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
Published on:
22 Nov 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
