
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)
Team most catches Dropped in Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के अपने दूसरे सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त दी है। इसके साथ ही उसने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सबसे पहले फाइनल में जगह बना ली है। भले ही भारत बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग के शानदार प्रदर्शन के चलते शीर्ष पर हो, लेकिन उसके फिल्डिंग विभाग ने काफी निराश किया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी भारतीय फिल्डर ने 5 कैच टपकाए, जिसके चलते उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने 7 कैच पकड़े तो 5 कैच टपकाए हैं। अक्षर पटेल ने कैच एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया। संजू सैमसन अपने बड़े दस्ताने होने के बावजूद गेंद पर हाथ नहीं पकड़ पाए। शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने कैच लेते समय कॉल न करने की पुरानी गलती दोहराई। आखिर में अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में अपनी ख़राब फ़ील्डिंग को फिर से दोहराया। इस तरह अलग-अलग कारणों और फ़ील्ड में अलग-अलग पोजीशन पर पांच कैच छूटे।
भारतीय टीम के 2025 एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि सूर्यकुमार यादव की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम की तुलना में सबसे ज़्यादा कैच टपकाए हैं। भारत से खराब कैचिंग क्षमता सिर्फ़ हांगकांग की है। ओमान की भी उनसे बेहतर है, जो एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान, जिसकी अक्सर खराब फील्डिंग के लिए मजाक उड़ाया जाता है, वह भी इस मामले में भारत से कोसों आगे है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि टीम इंडिया मैदान पर साधारण थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया। स्पिनर ने आगे कहा कि इस बार उनके पास कहने के लिए ज़रूर कुछ होगा। चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि दुबई स्टेडियम की लाइट्स कभी-कभी कैचिंग में समस्या पैदा करती हैं, लेकिन कैच छूटने का यह कोई बहाना नहीं है।
12 - भारत (67.5%)
11 - हांगकांग, चीन (52.1%)
8 - बांग्लादेश (74.1%)
6 - श्रीलंका (68.4%)
4 - अफ़ग़ानिस्तान (76.4%)
4 - ओमान (76.4%)
3 - पाकिस्तान (86.3%)
2 - संयुक्त अरब अमीरात (85.7%)
Published on:
25 Sept 2025 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
