30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND Vs ZIM: भारत ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

Team India T20i Records: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने 23 रन से जीत दर्ज करते सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं बना सकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Team India T20i Records

Team India T20i Records: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 23 रन से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इतना ही नहीं इस जीत के साथ भारत सबसे ज्‍यादा टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच जीतने वाला देश भी बन गया है। भारत ने अब 150 मैचों में जीत दर्ज कर नंबर वन बन गया है। आइये जानते हैं इस मामले अन्‍य टीमों का क्‍या हाल है?

दूसरे नंबर पर पाकिस्‍तान

टीम इंडिया 150 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम है। भारत ने अब तक 230 मैचों में से 150 जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान 245 में से 142 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। न्यूजीलैंड 220 में से 111 जीतकर तीसरे, ऑस्ट्रेलिया 195 में से 105 मैच जीतकर चौथे, इंग्लैंड 192 में से 100 जीतकर पांचवें और साउथ अफ्रीका 185 में से 104 मैच जीतकर छठे स्‍थान पर है।