
लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मुकाबले में ऑरेंज जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। हालांकि कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है और वे टीम इंडिया की जर्सी को 'भगवा' रंग से जोड़कर देख रहे हैं।
हालांकि भगवा रंग का ये तर्क पूरी तरह से गलत है। दरअसल विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) के एक विशेष नियम के तहत दूसरे रंग की जर्सी पहनेगी।
आपको बताते है कि आईसीसी ( ICC ) के किस नियम के तहत टीम इंडिया को अपनी जर्सी का रंग बदलना होगा। आईसीसी का क्लॉथिंग एंड इक्विपमेंट नियम 'ई' कहता है कि किसी वनडे मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दोनों टीमों की जर्सी के रंग अलग-अलग होने चाहिए।
अगर दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा ही हो, तो फिर नियम ये कहता है कि जो मेहमान होगी उसे अपनी जर्सी का रंग बदलना होगा।
खैर विवाद अपनी जगह भी भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इकलौती अजेय टीम है।
टीम इंडिया ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को, चौथे मैच में पाकिस्तान को, पांचवें मैच में अफगानिस्तान को हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था।
पहला मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथैम्प्टन - 5 जून (जीत)
दूसरा मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल - 9 जून (जीत)
तीसरा मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज - 13 जून (मैच रद्द)
चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड - 16 जून (जीत)
पांचवां मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथैम्प्टन - 22 जून (जीत)
छठवां मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड - 27 जून
सातवां मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन - 30 जून
आठवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन - 2 जुलाई
नौवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स - 6 जुलाई
Updated on:
27 Jun 2019 09:46 pm
Published on:
27 Jun 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
