
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में अजेय रहते हुए भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक साल के भीतर दूसरा आईसीसी खिताब जीता, जबकि कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2025 की अपनी-अपनी टीमों के लिए तैयाारियों में जुट गए हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ी जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर रहेंगे, जहां उन्हें मेजबान क्रिकेट टीम से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं।
ऐसे में अब अहम सवाल यह उठता है कि भारतीय टीम 2025 में किस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेगी। दरअसल, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अब आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंतजार करना होगा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अब अगला ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी, जहां उसे अपने खिताब का बचाव करना होगा, जोकि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालाकि इससे पहले इसी वर्ष (2025) भारत को अपनी सरजमीं पर एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा, जोकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेली जाएगी। यह चौथी बार होगा जब भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत इससे पहले 1978, 1997 और 2013 में ICC महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।
आईसीसी की ओर से महिला वनडे विश्व कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। आगामी कुछ महीनों में शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के अब तक कुल 12 संस्करण आयोजित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 7 बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है, जबकि इंग्लैंड 4 बार और न्यूजीलैंड ने 1 बार चैंपियन बनी है। वहीं आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम दो बार और वेस्टइंडीज एक बार पहुंची है, लेकिन खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास घरेलू सरजमीं पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
Published on:
14 Mar 2025 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
