31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप में हारने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया आराम, न्यूजीलैंड दौरे पर ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच

इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया से लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगे तो कुछ ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड जाएंगे। जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड के दौरे पर आराम दिया गया है।

2 min read
Google source verification
team-india-new-zealand-tour-vvs-laxman-can-take-over-responsibility-of-indian-team-coach.jpg

वर्ल्ड कप में हारने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया गया आराम।

सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म हो गया है। हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तमाम तरह सवाल उठ रहे हैं। वहीं, कोच राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदूलकर से लेकर कई दिग्गज टीम इंडिया के बचाव में उतर आए हैं। वहीं, अब इंग्लैड की हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया से लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी वापस भारत लौटेंगे तो कुछ खिलाड़ी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर रवाना होने वाली है। जहां भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच 3 टी20 मैच और तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को जहां टी20 मैचों की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है।

राहुल द्रविड़ को दिया गया आराम

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दे दिया गया है। वह अब न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर होगी। हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ न्यूजीलैंड दौरे के लिए रहेगी। इसके बाद राहुल द्रविड़ फिर से भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़े - टी20 टीम में नहीं दिखेंगे रोहित और विराट, बीसीसीआई लेने जा रहा बड़ा फैसला

दिसंबर में बांग्लादेश दौरा करेगी टीम इंडिया

बता दें कि बीसीसीआई की ओर से न्यूजीलैंड दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी।

यह भी पढ़े - पाक-इंग्लैंड में से कौन बनेगा विश्व विजेता, अंग्रेजों का प्रदर्शन देख टेंशन में बाबर आजम


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग