
T20 World Cup 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के रविवार को चैंपियन बनने के साथ आईपीएल 2024 का समापन हो गया। अब फैंस की नजरें 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है। भारत ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कभी चैंपियन नहीं बन सकी। ऐसे में इस बार भारतीय टीम 17 साल का ये सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वहीं, भारत के अलावा अन्य विदेशी खिलाडि़यों का फोकस भी अब विश्व कप पर है, जहां 20 टीमों के बीच विश्व चैंपियन बनने की होड़ होगी।
भारतीय टीम का पहला ग्रुप न्यूयॉर्क पहुंच चुका है जबकि सभी सदस्य 29 जून तक पहुंच जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले अपना एकमात्र वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम 17 साल के सूखे को खत्म करने के लिए खास तैयारी में जुटी हुई है।
टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है, जिसमें अमरीका, कनाडा और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने ग्रुप में पाकिस्तान है, जिसके खिलाफ वह 9 जून को मैदान पर उतरेगी। इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें हैं और टीम इंडिया के लिए यह मैच सबसे बड़ी चुनौती है।
भारतीय टीम को 17 साल से टी20 चैंपियन बनने का इंतजार है। टीम इंडिया ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कभी चैंपियन नहीं बन सकी।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि टी-20 क्रिकेट वो प्रारूप है, जो अमरीका में लोकप्रिय हो सकता है। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट एंटरटेनमेंट हैं औरर अमेरिका के लोगों को यही चीज पसंद है। यह प्रारूप यहां अपनी पहचान बना सकता है।
Published on:
28 May 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
