Team India in ICC Events: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बनाने वाली टीम इंडिया का 2011 से लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम पिछले 14 सालों में सिर्फ 3 बार आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैच से बाहर हुई है। 2012 और 2021 टी20 वर्ल्डकप और 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नॉकआउट्स में भारतीय टीम नहीं पहुंच सकी। जबकि 16 में से 12 बार भारतीय टीम फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया इस दौरान 5 फाइनल हार चुकी है। 2011 में वनडे वर्ल्डकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया 2014 टी20 वर्ल्डकप का फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2021 और 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और 2023 वनडे वर्ल्डकप का फाइनल हार चुकी है।
भारतीय टीम 2016 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से बाहर होने से पहले 2015 वनडे वर्ल्डकप का सेमीफाइनल हार चुकी थी। उसके बाद 2019 के वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भी उन्हें निराशा हाथ लगी। 2022 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल भी वे हार गए। हालांकि इस 14 सालों में भारत ने 4 आईसीसी खिताब भी जीता। 2011 वनडे वर्ल्डकप, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ 2024 का टी20 वर्ल्डकप का खिताब भी टीम इंडिया ने जीता।
पिछले 14 सालों का आईसीसी इवेंट में भारत का प्रदर्शन तो शानदार रहा है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी पीछे नहीं है।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 2 वनडे वर्ल्डकप, एक टी20 वर्ल्डकप और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता। वेस्टइंडीज ने 2 टी20 वर्ल्डकप, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया। पाकिस्तान ने सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता।
2011 वर्ल्डकप जीते
2012 टी20 वर्ल्डकप के सुपर 4 से बाहर
2013 चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन
2014 टी20 वर्ल्डकप फाइनल
2015 वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल हारे
2016 टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल हारे
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारे
2019 वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल हारे
2021 टी20 वर्ल्डकप पहले दौर से बाहर
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारे
2022 टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल हारे
2023 वनडे वर्ल्डकप फाइनल हारे
2024 टी20 वर्ल्डकप जीते
2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीते
2026 टी20 वर्ल्डकप?
Updated on:
22 Jun 2025 10:40 pm
Published on:
22 Jun 2025 06:36 pm