31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए 9 टीमों ने सीधे किया क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट और जानें कैसे मिली क्वालीफिकेशन

ICC Men's T20 World Cup 2026 के लिए अब तक 13 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें से 9 टीमों ने 2024 में हुए टूर्नामेंट से सीधा क्वालीफिकेशन हासिल कर ली थी।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2026 Schedule announcement

T20 World Cup 2026 (Photo Credit- ICC)

T20 World Cup 2026 Format: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित हुए टी20 वर्ल्डकप 2024 में पहली बार 20 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट सुपरहिट रहा और अब 2026 में भी 20 टीमों के साथ ही टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए रविवार को कनाडा ने क्वालीफाई कर लिया और वह 13वीं टीम बन गई। इससे पहले 9 टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई कर लिया था। इसके अलावा आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग के माध्यम से 3 टीमों ने क्वालीफाई किया। दो टीमें मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री पाने में सफल रही हैं।

अब तक भारत और श्रीलंका ने मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई किया है तो अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने 2024 में हुए टूर्नामेंट के सुपर 8 में पहुंचकर अगले संस्करण के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड को रैंकिंग के माध्यम से क्वालीफिकेशन मिली है। श्रीलंकाई टीम भी पिछले संस्करण में सुपर 8 में नही पहुंच पाई थी लेकिन सह मेजबान होने के नाते वह भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गई है। अगर श्रीलंका को मेजबानी नहीं मिलती तो उन्हें एशियाई क्वालीफिकेशन खेलना पड़ता। कनाडा ने अमेरिका रीजन क्वालीफिकेश में टॉप पर रहते हुए वर्ल्डकप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है।

क्या है वर्ल्डकप 2026 का फॉर्मेट?

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 20 टीमों को 4 अगल अगल ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम में 5 टीमें होंगी और अपने ग्रुप में एक दूसरे से एक एक मैच खेलने के बाद कुल 4 मैचों के बाद जिन दो टीमों के ग्रुप में सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 8 में भी दो ग्रुप बनाए जाएंगे और दोनों में 4-4 टीमें होंगी। इन दोनों ग्रुप में टीमें अपने ग्रुप मेंबर से एक एक मैच खेंलेगी और टॉप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस दौरान फाइनल तक कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

बचे हैं 7 स्थान

टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए 13 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं और अभी 7 स्थान बचे हुए हैं। अब यूरोप, अफ्रीका और एशिया पैसिफिक क्वालीफायर खेला जाना है और यूरोप-अफ्रीका क्वालीफायर्स से 2-2 टीमें क्वालीफाई करेंगी तो एशिया पैसिफिक से 3 टीमें एंट्री मारेंगी। नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे और ओमान में ये क्वालीफायर्स खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: यूं ही बुमराह नहीं बने सबसे घातक गेंदबाज! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने उनके लिए कह दी बड़ी बात