क्रिकेट

WTC Final से पहले ऋषभ पंत ने लगाया तेज तर्रार शतक, कोहली से भिड़े रहाणे, खौफ में कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले ऋपभ पंत और शुभमन गिल ने खेली बड़ी पारी।  

2 min read
Jun 13, 2021

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand ) के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसकी तैयारी के बीच केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। यानी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दो टीमों में बंटकर आपस में मैच खेल रहे हैं। एक टीम की कप्तानी विराट कोहली तो दूसरी टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं।

पंत ने छुड़ाए छक्के
ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच में 94 बॉल में 121 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि वह फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बकसने वाले नहीं हैं। पंत के अलावा शुभमन गिल ने भी 135 बॉल में 85 रनों की पारी खेली।

इशांत का रहा जलवा
बॉलिंग में लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी। इस मैच में कोहली, रहाणे को बॉलिंग करते दिखाई दिए। आधा वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने फैंस से पूछा कि बताए रहाणे ने कोहली की गेंद पर क्या किया? स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला, डिफेंस किया या फिर एलपीडब्ल्यू आउट हुए।

कोहली और रहाणे दोनों को कप्तानी
न्यूजीलैंड से मैच से पहले टीम इंडिया इंस्ट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इसमें एक टीम की कप्तानी कोहली तो दूसरी टीम की कप्तानी रहाणे संभाल रहे हैं। हालांकि वैसे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रहाणे हैं।

22 दिन क्वारंटीन के बाद खेला मैच
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 22 दिन के क्वारंटीन के बाद कोई मैच खेला है। दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी 19 जून को मुंबई में क्वारंटीन हुए थे। इसके बाद 3 जून को इंग्लैंड पहुंचकर 3 दिन तक क्वारंटीन रहे। 6 जून को पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। 5 दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पहली बार मैदान में उतरी। सभी भारतीय खिलाड़ी 4 मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं। इससे पहले सभी IPL में नजर आए थे।

20 सदस्यीय टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव।

स्टैंडबाय प्लेयर्स:
अभिमन्यू ईश्वरन,प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

Updated on:
13 Jun 2021 06:36 pm
Published on:
13 Jun 2021 09:52 am
Also Read
View All

अगली खबर