5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे में नाइनटीज में नाबाद रहने वाले 6 भारतीय ओपनर, शुभमन गिल ने क्लब में बनाई जगह

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत अब एक ओपनर के रूप में खास क्लब में शामिल हो गए है। इस क्लब में टीम इंडिया के कई दिग्गजों का नाम शामिल है। आइए आपको इस खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

2 min read
Google source verification
team india six opening batsman with not out ninties shubman gill

गिल ने खेली शानदार पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली। बारिश ने बाधा डाल दी वरना वो अपने करियर की पहली सेंचुरी लगा देते। खैर इस पारी की बदौलत शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। टीम इंडिया में ओपनर्स का बहुत बड़ा इतिहास रहा है। कुछ आए और एकदम से चले गए लेकिन कुछ ने रोज किया और कई रिकॉर्ड बनाए। शुभमन गिल भी एक ओपनर के तौर पर खास क्लब में शामिल हो गए है। इस क्लब में कई दिग्गज टीम इंडिया के शामिल है। वनडे में नाइनटीज में नाबाद रहने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में अब गिल का नाम भी जुड़ गया है। वो अब 6वें ओपनर बन गए है। आइए इस सूची में मौजूद दिग्गजों के बारे में आपको बताते हैं।


1) क्रिस श्रीकांत

श्रीकांत को एक ओपनर के रूप में बहुत सफलता मिली। टीम इंडिया के लिए कुछ ऐतिहासिक पारियां भी उन्होंने खेली। श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए 146 वनडे मैच खेले और 4091 रन बनाए। 4 शतक 27 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े। वो एक ओपनर के तौर पर 93 रन बनाकर नाबाद भी रहे। श्रीकांत नाइनटीज में नाबाद रहने वाले भारतीय ओपनर हैं।


2) सुनील गावस्कर


गावस्कर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गावस्कर ने टेस्ट में हमेशा बल्लेबाजी की लेकिन टीम इंडिया के लिए उन्होंने 108 वनडे मैच भी खेले। उन्होंने 3092 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और 27 अर्धशतक भी हैं। एक ओपनर के रूप में वो एक बार वो 92 के स्कोर में नाबाद भी रहे थे। गावस्कर का क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। इस समय वो कमेंट्री में अपना योगदान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 119 रनों से हराया

3) सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर अपने करियर में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए। टेस्ट और वनडे में उनके आंकड़े हमेशा शानदार रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 463 मैच खेले और 18426 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक भी जड़े। इस वजह से ही उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। खैर एक ओपनर के तौर पर वो 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे।



4) वीरेंद्र सहवाग


सहवाग हमेशा अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए उनका योगदान कभी भूला नहीं जा सकता है। सहवाग ने 259 वनडे में 8273 रन बनाए। उनके नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। एक ओपनर के तौर पर वो 99 के स्कोर पर नाबाद रहे थे। मात्र एक रन से उनकी सेंचुरी रूक गई थी।


5) शिखर धवन

धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। धवन 155 वनडे मैचों में 6493 रन बना चुके हैं। उनके नाम 17 शतक और 37 अर्धशतक भी हैं। धवन को टेस्ट और टी-20 से ज्यादा सफलता वनडे में मिली। आज भी वो एक ओपनर के तौर पर अपना दम दिखा रहे हैं। खैर धवन भी एक पारी में 97 रन पर नाबाद रह चुके हैं।


6) शुभमन गिल

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल 98 रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश ने बाधा डाल दी और इस वजह से वो अपने शतक से चूक गए। गिल का करियर अभी ज्यादा लंबा टीम इंडिया के लिए नहीं रहा है। गिल ने अभी तक सिर्फ छह ही वनडे मैच खेले हैं और वो 254 रन बना चुके हैं। उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के 5 कप्‍तान