27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND Test 2025: रोहित-विराट के बिना ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग 11? केएल राहुल को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

ENG vs IND Test Series 2025 Schedule: टीम इंडिया को 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर एक नई टीम इंडिया नजर आएगी।

2 min read
Google source verification
Team India Probable Squad for England Tour 2025

ENG vs IND Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनते समय इस बार चयनकर्ताओं को काफी परेशान होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इनकी जगह की भरपाई करनी सेलेक्टर्स की सबसे पहली चुनौती होगी। जगह भले ही सिर्फ 2 हैं लेकिन दावेदार कई हैं। ऐसे में 10 से ज्यादा दावेदारों में से दो खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल होने वाला है। टीम इंडिया की कप्तानी के रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। बुमराह के खुद कप्तानी करने से मना करने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि शुभमन गिल को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो सबसे चर्चित नाम हैं, जिनको टीम में शामिल किया जा सकता है, उसमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन भी रेस में हैं। हालांकि अगर इन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 तैयार करें तो सिर्फ श्रेयस अय्यर ही वो चेहरा है, जो अंतिम 11 में शामिल होता नजर आ रहा है।

संभावित 11 में बदलाव कम

यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और साथ में केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दोनों में से कोई भी टीम इंडिया के लिए नया चेहरा नहीं है। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। 5वें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे पर रवींद्र जडेजा और सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को रखा जा सकता है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं। अगर यही प्लेइंग 11 मैदान पर उतरती है तो रोहित और विराट की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11

  1. यशस्वी जायसवाल
  2. केएल राहुल
  3. शुभमन गिल (संभावित कप्तान)
  4. श्रेयस अय्यर
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  6. नितीश कुमार रेड्डी
  7. रविंद्र जडेजा
  8. शार्दुल ठाकुर
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. मोहम्मद शमी
  11. मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी! इन नामों पर भी हो सकती है चर्चा