
ENG vs IND Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनते समय इस बार चयनकर्ताओं को काफी परेशान होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इनकी जगह की भरपाई करनी सेलेक्टर्स की सबसे पहली चुनौती होगी। जगह भले ही सिर्फ 2 हैं लेकिन दावेदार कई हैं। ऐसे में 10 से ज्यादा दावेदारों में से दो खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल होने वाला है। टीम इंडिया की कप्तानी के रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। बुमराह के खुद कप्तानी करने से मना करने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि शुभमन गिल को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो सबसे चर्चित नाम हैं, जिनको टीम में शामिल किया जा सकता है, उसमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन भी रेस में हैं। हालांकि अगर इन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 तैयार करें तो सिर्फ श्रेयस अय्यर ही वो चेहरा है, जो अंतिम 11 में शामिल होता नजर आ रहा है।
यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और साथ में केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दोनों में से कोई भी टीम इंडिया के लिए नया चेहरा नहीं है। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। 5वें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे पर रवींद्र जडेजा और सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को रखा जा सकता है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं। अगर यही प्लेइंग 11 मैदान पर उतरती है तो रोहित और विराट की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ेगा।
Published on:
13 May 2025 06:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
