
Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेलते तो भारतीय टीम तीन और क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत सकती थी। उन्होंने यह सब बातें एक बातचीत के दौरान Times Now से कहीं, बता दें कि यह पूर्व तेज गेंदबाज 2007 T-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप में जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुका है।
जब श्रीसंत पर लगा था बैन
इसके अलावा उन्होंने इस इंटरव्यू में कई और बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके कोच ने उन्हें टेनिस बॉल से यॉर्कर गेंद फेंकना सिखाया था। बता दें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा था जिसे 9 साल बाद बीसीसीआई द्वारा हटा लिया गया था लेकिन मार्च 2022 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी पर भी काफी कुछ कहा, विराट के बारें में बात करते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा कि वह एक दूरदर्शी कप्तान है। खेलते समय कल्पना करना महत्वपूर्ण है और छोटे समय में इसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। बल्कि इस समय कुछ ऐसी तरकीबें सीखना बेहतर है जो परिणाम दे सकें। अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो टीम इंडिया 2015, 2019 और 2021 का T-20 वर्ल्ड कप जीत सकती थी।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शिड्यूल, 22 जुलाई से शुरू हो रही है वनडे सीरीज
हालांकि श्रीसंत का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन फिर वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि श्रीसंत ने अपना डेब्यू साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। 27 टेस्ट मैचों में उनके नाम 87 विकेट दर्ज हैं, जबकि 53 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 75 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में श्रीसंत के नाम 7 विकेट दर्ज है, वहीं 44 आईपीएल मुकाबलों में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।
Updated on:
19 Jul 2022 06:50 pm
Published on:
19 Jul 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
