10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में बदलेगी टीम इंडिया की रणनीति, प्‍लेइंग XI में होगा ये बड़ा बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच अमेरिका में खेले गए थे, जहां की पिचें पेसर्स की मददगार थी, लेकिन सुपर-8 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जहां स्पिनर्स को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में अब टीम इंडिया दो मुख्य तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों को अंतिम एकादश में जगह देगी।

2 min read
Google source verification
Team India

भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभी तक अच्छा रहा है और उसने लगातार तीन जीत के साथ सुपर 8 में शान से जगह बनाई है, लेकिन अब चुनौती सुपर-8 की है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम सुपर-8 मुकाबलों के दौरान अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करेगी और इसके तहत गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाजी को मजबूत किया जाएगा। ऐसे में प्‍लेइंग XI में एक बड़ा देखने को मिल सकता है।

विंडीज में स्पिनर्स को होगा ज्यादा फायदा

दरअसल, ग्रुप मुकाबले अमेरिका में खेले गए थे, जहां की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार थी, लेकिन सुपर-8 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जहां स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा। पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज दो स्पिनरों के साथ उतरी हैं। लेकिन, अब टीम इंडिया दो मुख्य तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों को अंतिम एकादश में जगह देगी। इसके तहत, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की अंतिम एकादश में वापसी होगी और वह टीम के सबसे मुख्य हथियार होंगे। ऐसे में टीम कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ मैदान पर उतरेगी।

कुलदीप यादव का प्रदर्शन रहा शानदार

पिछले कुछ महीनों से कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप में कुलदीप ने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। कुलदीप ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं, आइपीएल 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 16 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : सुपर-8 के मैचों को लेकर विंडीज के मौसम पर बड़ा अपडेट, इन मैचों के दौरान होगी भारी बारिश

युजवेंद्र चहल को करना होगा इंतजार

भारतीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैं, लेकिन उनको अंतिम एकादश में स्थान मिलना अभी मुश्किल है। दरअसल, टीम इंडिया बल्लेबाजी में गहराई चाहती है और इस कारण जडेजा और अक्षर पटेल को ज्यादा तव्वजो मिलती है। ये दोनों ना सिर्फ निचलेक्रम पर ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर उपरीक्रम पर भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

सिराज और अर्शदीप में कौन होगा बाहर?

भारतीय टीम के लिए यह चुनाव करना मुश्किल है कि कुलदीप यादव की वापसी के बाद तेज गेंदबाजी में किसका पत्ता कटेगा। जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है।। ऐसे में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप सिंह का पलड़ा भारी है क्योंकि उन्होंने अभी तक खेले गए तीन मैचों में सात विकेट चटकाए हैं। वहीं, सिराज तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके हैं।