30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को बस करना होगा ये काम, आंकड़े दे रहे गवाही

Champions Trophy 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को डेथ ओवरों में तेज गति से रन बनाने होंगे, क्‍योंकि भारतीय बल्‍लेबाज इस मामले में फिसड्डी रहे हैं। इस मामले में टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से भी पीछे है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 15, 2025

SL-vs-IND-ODI-Series-2024

फोटो: एएनआई

Champions Trophy 2025: पिछले कुछ समय में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लगे हैं। ऐसे में 19 फरवरी से शुरू होने जा रही आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में सभी की नजरें भारतीय बल्लेबाजों पर रहेंगी। हालांकि टीम इंडिया ने हाल में इंग्लैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी है, लेकिन यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो डेथ ओवरों यानि 36 से 50 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके हैं। टीम इंडिया को यदि चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर को इस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान देना होगा।

हम छठे नंबर पर, पाकिस्तान से भी पीछे

आईसीसी 2023 वनडे विश्व कप की शुरुआत से लेकर 12 फरवरी 2025 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया का डेथ ओवर्स में नेट रन रेट काफी खराब है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें भाग ले रहीं हैं और 36 से 50 ओवर के बीच तेज गति से रन बनाने में टीम इंडिया छठे नंबर पर है। भारतीय टीम के पीछे सिर्फ अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट भी हमसे बेहतर हैं और वो भारतीय टीम से एक स्थान आगे पांचवें नंबर पर है। जबकि इस मामले में टॉप पर न्‍यूजीलैंड की टीम है।

निचलेक्रम पर सिर्फ हार्दिक का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को निचलेक्रम पर सबसे ज्यादा उम्मीद हार्दिक पंड्या से होगी। उनके अलावा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल ओौर वाशिंगटन सुंदर पर आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी, लेकिन चिंता की बात यह है कि इन चारों बल्लेबाजों में सिर्फ हार्दिक का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है।

चैंपियन पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे 19.44 करोड़ रुपए

आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि घोषित कर दी है। इसके तहत, चैंपियन बनने वाली टीम को 19.44 करोड़ रुपए (2.24 मिलियन डॉलर) जबकि उपविजेता को 9.72 करोड़ रुपए (1.12 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 4.86 करोड़ रुपए मिलेंगे।

2017 के मुकाबले 53 फीसदी की बढ़ोतरी

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में हुआ था और उसकी कुल इनामी राशि 39.05 करोड़ रुपए थी। वहीं, इस बार कुल इनामी राशि में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो 59.88 करोड़ रुपए है।