
WI VS BAN: बांग्लादेश की टीम ने 105 रनों पर गंवाए 16 विकेट, टूटेगा 122 साल पुराना यह शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच की शुरुआत बुधवार को हुई थी । अभी तक खेल केवल दो दिनों का हो पाया है और बांग्लादेश की टीम ने मात्र 105 रनों के भीतर 16 विकेट गंवा दिए हैं। मेजबान इंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर आउट होते गए। बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 43 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जो कि टेस्ट में बांग्लादेशी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इसके बाद वेस्ट इंडीज ने 406 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 विकेट मात्र 62 रन पर गंवाकर अब वह 122 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।
टूटेगा 122 साल पुराना रिकॉर्ड
248 गेंदों का सामना कर दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1896 में दो बार आल आउट हो गई थी। मतलब की टेस्ट मैचों की दोनों इनिंग में अफ्रीकी टीम केवल 248 गेंदे ही खेल सकी थी। यह सबसे कम गेंदों में टीम की दोनों इनिंग के आल आउट हो जाने का रिकॉर्ड है। अगर वेस्ट इंडीज की टीम बांग्लादेश के बाकी बचे 4 विकेट 27 गेंदों में गिरा देती है तो 122 साल पुराना यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम दर्ज हो जाएगा।
मैच का हाल
पहली पारी में बांग्लादेश 43 रन पर आल आउट हो गई थी, तब केमार रोच ने 5 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी पारी में उनकी टीम 62 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है और 4 विकेट शेनन गेब्रियल के नाम रहे हैं। वेस्ट इंडीज ने क्रैग ब्रैथवेट की 128 रनों की पारी के दम पर 406 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए अबू जाएद और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट झटके साथ ही कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके हैं।
पहली पारी में रोच की घातक गेंदबाजी
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज 43 रनों पर ही ढेर हो गई। यह टेस्ट में बांग्लादेश का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है। उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। दास के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लिटन को छोड़ कर अन्य नौ बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 18 रन का योगदान दिया। मैच में वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज कैमरून रोच ने घातक गेंदबाजी की। कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं। जेसन होल्डर को दो विकेट मिले। बाग्लादेश को ऑल आउट करने के बाद वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने सधी पारियां खेलते हुए मैच पर मेजबान की पकड़ मजबूत कर दी है।
Published on:
06 Jul 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
