7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को भी आखिरकार झुकना ही पड़ा

नाडा के साथ करार को राजी हुआ BCCI बीसीसीआई ने करार में अपनी शर्तों को भी किया शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 21, 2019

IPL bcci

सोमवार को घोषित हो सकता है पूरा आइपीएल शेड्यूल, सीओए की बैठक में आइसीसी चेयरमैन भी होंगे मौजूद

मुंबई।बीसीसीआई ( BCCI ) ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ( NADA ) के साथ करार पर अपना रुख साफ कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई ने नाडा के साथ करार की कुछ शर्तों में बदलाव भी किया है। बीसीसीआई ने ऐसा आईसीसी ( ICC ) के कहने पर किया है।

आईसीसी ने बीसीसीआई को नाडा के अंतर्गत लाने के लिए काफी प्रयास किए। बीसीसीआई लंबे समय से नाडा की शर्तों को मानने से इनकार करता आया है। हालांकि नाडा के साथ करार में खुद बीसीसीआई का ही फायदा है, अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसे विश्व डोपिंग विरोधी संस्था ( WADA ) से मान्यता रद्द होने का खतरा था।

अमेरिका में क्रिकेट को 'खड़ा' करेगी ये भारतीय तिकड़ी

बीसीसीआई की मांग-

बीसीसीआई की मांग है कि सैंपल बोर्ड के ऐंटी-डोपिंग मैनेजर की मौजूदगी में ही लिए जाएं। बीसीसीआई की दूसरी अहम मांग ये है कि बोर्ड ही तय करे कि किस मैच के दौरान सैंपल लिए जाएं। बीसीसीआई ने नई शर्तों के साथ तैयार किया ड्राफ्ट नाडा और आईडीटीएम को भेज दिया है।

घरेलू सीजन की शुरुआत के साथ ही लागू हो जाएगा करार-

नाडा का ट्रायल घरेलू सीजन की शुरुआत के साथ ही अक्टूबर में शुरू हो जाएगा। घरेलू सीजन की शुरुआत के साथ ही खिलाड़ियों के सैंपल लेने भी शुरू किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में अगर बीसीसीआई किसी तरह की बाधा पहुंचाएगा तो नाडा, वाडा को निगेटिव रिपोर्ट भी भेज सकेगा।