
Deepak Chahar and Jaya bhardwaj
Deepak Chahar and Jaya bhardwaj Wedding: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और जया भारद्वाज (Deepak Chahar and Jaya bhardwaj) की शादी बुधवार 1 जून 2022 को होने जा रही है। इस शादी में कई नामी-गिरामी क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली शामिल है। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के एक सीजन में दीपक चाहर ने भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया था और अब अपनी इस लांग टाइम गर्लफ्रेंड से आज दीपक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
दोनों की शादी की तैयारियां हो चुकी है, आज हल्दी की रस्म के बाद 9 बजे दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी में आगरा की चाट और हाथरस की रबड़ी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कई अन्य बड़े क्रिकेटर्स भी दोनों की शादी में शामिल हो सकते हैं
आगरा के जेपी पैलेस में होगी शादी -
गौरतलब है कि दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी फतेहाबाद रोड स्थित आगरा के जेपी पैलेस में रात 9 बजे होगी। इस शादी समारोह में कई बड़े सितारे और क्रिकेटर्स चार चांद लगाने वाले हैं। 1 जून को आगरा में शादी के बाद, 3 जून को दिल्ली में रिसेप्शन हुए होगा। इस शादी में लगभग 600 लोगों को इनविटेशन भेजा गया है। इसके अलावा मेहमानों की लिस्ट में कई जाने-माने क्रिकेटर भी शामिल है।
ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल -
दीपक चाहर की शादी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली, वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जैसे कई स्टार क्रिकेटर शादी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मीडिया खबरों के अनुसार एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी पत्नियों के साथ इस समारोह में उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढ़ें - 'हैप्पी बर्थडे Dinesh Kartik' जब निदहास ट्रॉफी 2018 के फाइनल में कार्तिक की सुनामी में उड़ गया था बांग्लादेश, देखें शानदार वीडियो
Updated on:
01 Jun 2022 05:14 pm
Published on:
01 Jun 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
