
विराट कोहली के नाम खराब रिकॉर्ड
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोई भी खिलाड़ी शून्य पर आउट नहीं होना चाहता है। टीम को इससे नुकसान तो होता ही है बल्कि खिलाड़ी के करियर को भी आगे दिक्कत होती है। इस तरह का शर्मनाम रिकॉर्ड कोई भी अपने नाम करना नहीं चाहेगा। एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में श्रीलंका ने भारत को रोमांचक मैच में हरा दिया। भारत लगभग एशिया कप से बाहर हो गया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। उनसे ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ियों की टॉप-3 लिस्ट में भी वो अब शामिल हो गए है। आइए आपको बताते हैं कि एक से सात के बीच खेलने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए है।
1) सचिन तेंदुलकर
आपको ये नाम सुनकर हैरानी होगी लेकिन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं। सचिन अपने पूरे करियर में 34 बार शून्य पर आउट हुए है। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है। तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो सचिन ने तीस हजार से ज्यादा रन अपने करियर में बनाए लेकिन इस लिस्ट में वो सबसे ऊपर है।
2) विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली आ गए है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे। विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 33 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। कोहली का करियर अभी लंबा है और वो इस मामले में सचिन से आगे भी जा सकते हैं। विराट ने अभी तक अपने करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले हैं। विराट तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो अभी तक 20 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी से मार्टिन गुप्टिल और शाहिद आफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा
3) वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। अपने करियर में वो 31 बार शून्य पर आउट हुए। सहवाग हमेशा अपने तेजतर्रार पारियों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टीम इंंडिया के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले। सहवाग ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो फिर 15 हजार से ऊपर रन बनाए। लिस्ट में देखा जाए तो अभी विराट भी एक्टिव प्लेयर के रूप में है। सचिन और सहवाग अब रिटायरमेंट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SL, Super Four, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की
Published on:
07 Sept 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
