30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी, कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में आए दिन कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे कर दिया है।

2 min read
Google source verification
विराट कोहली

विराट कोहली

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। तीसरे टी-20 में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 63 रन बनाए। विराट की इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं। कई रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं और इस समय भी लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। कई दिग्गजों को वो पीछे छोड़ चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार उन्होंने लगा दिया है। ऐसा लग रहा है कि कुछ साल बाद वो क्रिकेट के दुनिया में रनों के मामले में नंबर वन को पोजिशन पर आ जाएंगे। आइए भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्बेबाजों के बारे में जानते हैं।

1) सचिन तेंदुलकर

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है। भारत की तरफ से ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में वो नंबर पर की पोजिशन पर है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सचिन के नाम 34357 रन दर्ज हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921, 463 वनडे में 18426 और 1 टी-20 मैच में 10 रन बनाए हैं। टी-20 वो ज्यादा नहीं खेल पाए लेकिन वनडे और टेस्ट में उनके रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। इस वजह से ही उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।



2) विराट कोहली


अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली आ गए है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24078 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे कर दिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट का जलवा अभी तक देखने को मिला है। उन्होंने 102 टेस्ट में 8074, 262 वनडे में 12344 और 107 टी-20 में 3660 रन बनाए है। वनडे और टी-20 में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। तीनों फॉर्मेट में उनकी औसत 50 से ज्यादा हमेशा रहती है।

यह भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में बने ये 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं?



3) राहुल द्रविड़


इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कोच और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24064 रन दर्ज हैं। 164 टेस्ट में उन्होने 13288, 344 वनडे में 10889 और 1 टी-20 में 31 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट राहुल द्रविड़ ने भी ज्यादा नहीं खेली। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बहुत कारनामे किए। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की औसत 52.31 की रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd T20: कोहली और सूर्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें

Story Loader