Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैच फिक्सिंग केस में बड़ा एक्‍शन, 3 क्रिकेटर गिरफ़्तार

Match Fixing: मैच फिक्सिंग के 2016 के एक मामले में जांच के बाद तीन पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें पूर्व स्‍टार खिलाड़ी लोनवाबो सोत्‍सोबे, थामी त्सोलेकिले और एथी मभालती शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Match Fixing

Match Fixing: मैच फिक्सिंग के 2016 के एक मामले में जांच के बाद तीन पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें पूर्व स्‍टार खिलाड़ी लोनवाबो सोत्‍सोबे और घरेलू क्रिकेटर थामी त्सोलेकिले के साथ एथी मभालती शामिल हैं। थामी को जहां इसी माह 18 नवंबर को तो लोनवाबो को 28 और मभालती को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व खिलाड़ी थामी, लोनवाबो और मभालती का नाम टी20 रैम स्लैम चैलेंज 2015/16 में मैच फिक्सिंग में सामने आया था। अक्टूबर 2016 में एक व्हिसलब्लोअर की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद DPCI की गंभीर भ्रष्टाचार जांच इकाई ने जांच के बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया है।

गुलाम बोदी ने किया था कई खिलाड़ियों से संपर्क

जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने 2016 में पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी गुलाम बोदी के बारे में संदिग्ध गतिविधियों की जांच की तो मैच फिक्सिंग के दावों की पहली जांच शुरू हुई। जांच में इस बात के सबूत मिले कि बोदी ने तीन स्थानीय ट्वेंटी-20 मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए कई खिलाड़ियों से संपर्क किया था।  

26 फरवरी 2025 तक खुलासे के लिए टाला केस 

वहीं, सोत्‍सोबे और त्सोलेकिले दोनों पर भ्रष्टाचार की रोकथाम और रोकथाम अधिनियम, 2004 (PRECCA) की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच मामलों में आरोप लगाए गए थे। मोगले ने कहा कि इन दोनों को 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनके मामले को खुलासे के लिए 26 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय करियर में 'मैच फिक्सर'

बता दें कि मैच फिक्सिंग केस गिरफ्तार किए गए तीन क्रिकेटरों में से केवल लोनवाबो ही दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए खेल पाए, जबकि एथी मभालाती और थामी त्सोलेकिले प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट तक ही सीमित रहे। पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोनवाबो ने 5 टेस्ट, 61 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। प्रोटियाज के लिए उन्‍होंने आखिरी मैच बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्व कप के दौरान खेला था। जहां दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था।