22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tilak Verma Retired Out: तिलक वर्मा के साथ जो MI ने किया, उसे देख भावुक हुए सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Gets Emotional After Tilak Verma Retired Out: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन में अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की। यह एक रोमांचक मैच था जिसमें अंतिम ओवरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस दौरान मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के […]

2 min read
Google source verification
Surya gest emotional after tilak verma retired out

Suryakumar Gets Emotional After Tilak Verma Retired Out: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन में अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की। यह एक रोमांचक मैच था जिसमें अंतिम ओवरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस दौरान मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला भी काफी चर्चाओं में रहा। तिलक वर्मा इस मैच में पूरी लय में नहीं थे और तेज स्ट्राइक के साथ बैटिंग भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में 20वें ओवर में वर्मा को रिटायर आउट कर दिया गया और उनकी जगह पर मिचेल सेंटनर को बैटिंग के लिए बुलाया गया।

इस फैसले का कोई फायदा नहीं दिखा और मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मैच हार गई। हार्दिक पंड्या 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। रिटायर्ड आउट के फैसले पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। अगर तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज को रिटायर्ट आउट कर मिचेल सेंटनर को बुलाया गया तो फिर हार्दिक पंड्या ने उन्हें स्ट्राइक क्यों नहीं दी। और अगर स्ट्राइक रोटेट करना था तो वह तिलक वर्मा कर ही रहे थे। फिर सवाल ये है कि उन्हें रिटायर्ड क्यों किया गया।

MI के फैसले से सूर्या हुए भावुक

इस फैसले से टीम की स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैरान रह गए। उन्होंने जब अचानक तिलक वर्मा को मैदान छोड़ते देखा तो उन्होंने नाराजगी जताई। बाद में स्टाफ ने उन्हें इस फैसले के बारे में बताया तो सूर्या मायूस हो गए और अपना मुंह फेर लिया। हालांकि तिलक वर्मा आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं। इससे पहले भी 3 बल्लेबाजों के साथ ऐसा हो चुका है।

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन साल 2022 में वानखेड़े में रिटायर्ड आउट हुए थे। वह मैच में भी लखनऊ सुपरजायंट्स के ही खिलाफ था। अथर्व तैद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 2023 सीजन में ऐसे आउट हुए थे। साई सुदर्शन भी उसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद में रिटायर्ड आउट हुए थे। इन चार खिलाड़ियों की पारियों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि तिलक वर्मा द्वारा 23 गेंदों पर 25 रनों की खेली गई पारी चेज के हिसाब से धीमी थी। अश्विन को भी 19वें ओवर में जब ऐसे आउट किया गया, तो वह भी 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। साई सुदर्शन भी 19वें ओवर में जब आउट हुए, तब 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे। अथर्व का केस थोड़ा अलग था क्योंकि उनको 15 ओवर के बाद ही रिटायर्ड आउट कर दिया गया। वह उस समय 42 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें: जीत की ओर बढ़ रही थी मुंबई, लेकिन इस गेंदबाज के 2 ओवर से एमआई खेमे में पसरा सन्नाटा