27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Test Series से पहले टिम साउदी ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, जानें क्‍यों लिया ये फैसला

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान का पद छोड़ दिया है। साउथी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद ये फैसला लिया है। उनकी जगह टॉम लैथम को शामिल किया गया।

2 min read
Google source verification
Tim Southee

Photo- ANI PHOTO

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उनकी जगह टॉम लैथम को कीवी टीम का कप्‍तान बनाया गया है। साउदी ने ये कदम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद उठाया है। साउदी को केन विलियमसन के बाद कीवी टीम का कप्‍तान बनाया गया था। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में काफी पिछड़ चुकी कीवी टीम को अब भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं साउदी

टिम साउदी ने अपने फैसले के पीछे के तर्क को समझाते हुए बताया कि वह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और विकेट लेकर टीम को टेस्ट जीतने में मदद करना चाहते हैं। टॉम लैथम अब खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में कीवी टीम की अगुआई करेंगे। साउदी ने नए कप्तान का समर्थन किया और उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।

'ब्लैककैप्स की कप्तानी करना सम्मान की बात'

टिम साउदी ने कहा कि मेरे लिए बहुत खास फॉर्मेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना ​​है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है। टॉम लैथम भी कप्तानी के मामले में नए नहीं हैं, उन्होंने 2020 से 2022 के बीच नौ मौकों पर कीवी टीम की अगुआई की है।

यह भी पढ़ें : बाबर आजम का वनडे और T20 टीम की कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान

कोच गैरी स्टीड ने की तारीफ

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड और NZC के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने साउदी की तारीफ की और टीम के हितों को खुद से ऊपर रखने के लिए उनकी बहुत सराहना की। गैरी स्टीड ने कहा वह लगभग 17 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के महान सेवक रहे हैं और मैं टेस्ट कप्तान की भूमिका से हटने में उनकी विनम्रता को स्वीकार करना चाहूंगा।