
IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए कल 19 दिसंबर को दुबई में खिलाडि़यों का ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। सभी की नजर इस मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं कि किस खिलाड़ी की किस्मत चमकेगी और कौन से प्लेयर्स के सपने अधूरे रह जाएंगे। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर पांच भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खरीदार नहीं मिलेगा। वहीं, मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी होंगे।
क्रिकइंफो से बातचीत में टॉम मूडी ने कहा कि मुझे लगता है इस बार स्टीव स्मिथ को नीलामी में खरीदार नहीं मिलेगा। वहीं टॉम मूडी ने ये भी बताया कि इस बार नीलामी में मिचेल स्टार्क पर सबसे अधिक बोली लगेेेग और वह सैम करन का 18 करोड़ 50 लाख में बिकने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मिचेल स्टार्क पर 18 करोड़ 50 लाख अधिक की बोली लग सकती है।
शाहरुख़ खान को लेकर भी भविष्यवाणी
टॉम मूडी ने तीसरी भविष्यवाणी शाहरुख़ खान को लेकर की। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स 9 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाकर खरीदेगी। मूडी ने चौथी भविष्यवाणी ऑक्शन के बाद पर्स में सबसे ज्यादा पैसे को लेकर की। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचेंगे।
यह भी पढ़ें :IPL 2024 Auction की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें बिलकुल मुफ्त
'वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वालों का रहेगा बोलबाला'
टॉम मूडी ने अपनी पांचवीं भविष्यवाणी में कहा कि हाल ही खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का ही आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बोलबाला रहेगा।
यह भी पढ़ें :IPL Auction में RCB ने इन प्लेयर्स को खरीदने का बनाया प्लान, डायरेक्टर का खुलासा
Published on:
18 Dec 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
