24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हफीज ने की दमदार वापसी, ठोका शतक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 255 रन

इमाम के आउट होने के बाद हफीज भी शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंदों पर 126 रन में 15 चौके लगाए और अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ton-up Hafeez helps Pakistan dominate Australia on Day 1 Read more a

हफीज ने की दमदार वापसी, ठोका शतक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 255 रन

नई दिल्ली । दो साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (126) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 255 रन बना लिए। पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हफीज और इमाम उल हक (76) ने पहले विकेट के लिए 205 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को बेहद मजबूत शुरुआत दी।

हफीज और इमाम उल हक ने पाकिस्तान को दी मजबूती
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए पाकिस्तान की यह पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी है। दोहरी शतकीय साझेदारी करने के बाद इमाम 188 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। टेस्ट में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। इमाम के आउट होने के बाद हफीज भी शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंदों पर 126 रन में 15 चौके लगाए और अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया।

अजहर ने 80 गेंदों पर बनाए 18 रन
संयुक्त अरब अमीरात में हफीज का यह चौथा शतक है। उन्होंने अपना पिछला शतक शारजाह में 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। सईद अनवर के बाद टेस्ट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले हफीज पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज हैं।अजहर अली ने 80 गेंदों पर 18 रन बनाए। स्टंप्स के समय हेरिस सोहैल 53 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 15 रन और मोहम्मद अब्बास 13 गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल, नाथन लियोन और जॉन होलैंड एक-एक विकेट ले चुके हैं।