26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज, अनिल कुंबले भी लिस्ट में

मौजूदा क्रिकेट में बल्लेबाजों की यह मानसिकता होती है कि हर गेंद पर रन बनाएं, ऐसे में गेंदबाज द्वारा मेडन ओवर को बहुत कम मिलता है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में जब गेंदबाज अपने पूरे लय में होते हैं तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता, ऐसी परिस्थिति में कितने ओवर ऐसे डाले जाते हैं,जिन में रन नहीं बनते। नजर डालते हैं उन टॉप-5 महान गेंदबाजों पर इन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं-

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Nov 19, 2021

anil_shane.jpg

1. मुथैया मुरलीधरन (1792 मेडन) - टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट कैरियर में 133 मैच खेले जिसमें 7339.5 ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 1792 ओवर ऐसा फेंका जिसमें बल्लेबाज कोई रन बना सके। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट कैरियर में 800 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5000 से ज्यादा विकेट एक पारी में लिए। सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के लिस्ट में मुरलीधरन टॉप पर है।

2. शेन वार्न (1762 मेडन)-ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते थे। शेन वार्न ने टेस्ट में 145 मैच खेले जिसमें 6784 ओवर फेके। 1762 ओवर ऐसे थे जिसमें बल्लेबाज कोई रन न बना सके। शेन वार्न ने अपने टेस्ट कैरियर में 708 विकेट लिए हैं। 71 रन देकर 8 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।

3. अनिल कुंबले (1575 मेडन)- टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर कहे जाने वाले पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने कैरियर में 132 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6808 ओवर फेंके जिसमें से 1575 ऐसे ओवर थे ,जिसमें बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। अनिल कुंबले ने अपने कैरियर में 609 विकेट लिए हैं। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने में अनिल कुंबले टॉप पर है।

4. जिमी एंडरसन (1536 मेडन) - इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गिनती टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में होता है। कभी-कभी स्पेल में ही एंडरसन मैच का रुख बदल देते हैं। एंडरसन ने अब तक खेले 166 मैचों में 5962 वर्षीय है जिसमें से 1536 अगर ऐसा रहा है जिसमें बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाए।

5. सी वाल्श ( 1144 मेडन)- वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले वाल्श अपने टेस्ट कैरियर में 132 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5003 ओवर फेंके। वाल्श ने इस दौरान 1144 ओवर ऐसे फेंके जिसमे बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। वाल्श ने अपने कैरियर में 519 टेस्ट विकेट अपने नाम किये।